Kerala में बाढ़ से आफत...Idukki Landslide में अब तक 43 लोगों की मौत | Namaste Bharat
एबीपी न्यूज़ | 10 Aug 2020 11:13 AM (IST)
गॉड्स ऑन कंट्री नाम से मशहूर केरल राज्य इन दिनों भीषण आपदा की चपेट में आया हुआ है. यहां भारी आपदा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. तीसरे साल ऐसा हुआ है जब लगातार केरल में भीषण बाढ़ आई हो. ऐसा लगने लगा है मानों गॉड्स ऑन कंट्री को खुद भगवान मिटाने में लगे हैं. भीषण बारिश, बाढ़, भूस्खलन इन सबकी लगातार शिकयते केरल से देखने को मिल रही है.