सूरत से ट्रक में छिपकर यूपी पहुंचे 26 मजदूर, पुलिस ने पकड़ा, ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
ABP News Bureau | 28 Apr 2020 07:42 AM (IST)
सूरत से एक ट्रक में छिपकर 26 मजदूर यूपी पहुंच गए. नाके पर पुलिस ने तलाशी में इन्हें पकड़ाृ लिया और क्वांरटीन में भेज दिया. इन लोगों के ले जाने वाले ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.