#100DaysOfCorona: कोरोना संकट को आए 100 दिन पूरे, जानिए पूरी दुनिया का हाल
ABP News Bureau | 10 Apr 2020 08:00 AM (IST)
दुनियाभर में कोरोना संकट को आए 100 दिन पूरे हो गए हैं. अब तक पूरी दुनिया में 1,603,168 लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं इस गंभीर वायरस की चपेट में आने से 95 हजा4र से ज्यादा लोगों की मौत अब तक हो गई है. अब तक कुल 95,694 लोगों की जान गई है. हालांकि ऐसे में हजारों लोग हैं जो इस वायरस को मात देनें में कामयाब हुए हैं. 356,440 लोगों ने कोरोना की जांग जीत ली है और अब ठीक हैं.