फिर से मंडराने लगा है लॉकडाउन का खतरा ? | Mudde Ki Baat | ABP Ganga
ABP Ganga | 22 Mar 2021 10:34 PM (IST)
अब बात उस खतरे की. जिसे आपकी और हमारी लापरवाही ने फिर से बढ़ा दिया है क्योंकि आज से ठीक एक साल पहले पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान था. तब हमने ताली भी बजाई थी और थाली भी और कोरोना को हराने की कसम खाई थी लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही ने सारी मेहनत बेकार कर दी. यहीं वजह है कि सरकार के माथे पर भी पसीना आने लगा है. फिर से लॉकडाउन का खतरा मंडराने लगा है.