Ballia का फरार आरोपी धीरेंद्र कब होगा गिरफ्तार, डीएम साहब के वादे का क्या हुआ?| Mudde ki Baat
ABP Ganga | 16 Oct 2020 11:46 PM (IST)
बलिया कांड की गूंज थम नहीं रही, इसलिए कि गोलियां चलाने वाला पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि डीएम साहब ने दावा किया है कि अपराध शनिवार को नहीं. बल्कि शुक्रवार की रात तक पकड़ा जाएगा.अब से तीन घंटे बाद कैलेंडर में दिन और तारीख बदल जाएंगे. ऐसे में बलिया के डीएम का बयान बदलेगा या नहीं. ये देखना है, क्योंकि इस मसले पर सियासत जबर्दस्त है और सरकार कार्रवाई के बावजूद सवालों के घेरे में उसकी मुसीबत बढ़ा रहा है उसकी अपनी पार्टी के विधायक का बयान.