Uttarakhand: मंत्री Rekha Arya से IAS षणमुगम की क्यों ठनी?| ABPGanga
ABP Ganga | 24 Sep 2020 01:30 PM (IST)
IAS अधिकारी षणमुगम लापता नहीं बल्कि तबियत खराब होने की वजह से होम क्वारंटाइन हैं. उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्या ने आईएएस का अपहरण होने की आशंका जताई थी. इसको लेकर उन्होंने खत भी लिखा था. ऐसे में एक बार फिर मंत्री का किसी अफसर के टकराव का मामला सामने आया है. आखिर मंत्री से IAS षणमुगम की क्यों ठनी है. इस रिपोर्ट में देखिए.