क्या Corona का The End करेगा Weekend Lokdown? | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 20 Apr 2021 10:46 PM (IST)
कोरोना महामारी के चलते देशभर में कहीं लॉकडाउन तो कहीं कर्फ्यू के ऐलान किए जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी Weekend Lokdown लगाने का ऐलान योगी सरकार ने किया है. बता दें कि इस बार का यह वायरस पहले के मुकाबले तेज है और साथ ही लोगों को तेजी से अपना निशाना बना रहा है. देखिए ये खबर...