UP में Smart Meter को लेकर घमासान, गड़बड़ी का खुला खेल उजागर|Mudde Ki Baat| ABP Ganga
ABP Ganga | 19 Sep 2020 11:25 PM (IST)
यूपी में घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर सेंटर पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट की जांच में खरे नहीं उतरे हैं. CPRI की जांच रिपोर्ट में इन स्मार्ट मीटर के अधिकतर नमूने मुख्य पैरामीटर में ही फेल हो गए. रिपोर्ट में भार जंपिंग की पुष्टि हुई है. इतना ही नहीं, CPRI से आयी इन मीटर की जांच रिपोर्ट को बिजली विभाग के अभियंता दबाए बैठे थे. इस मामले में अब रिपोर्ट दबाने वाले अभियंताओं से भी जवाब-तलब किया जा रहा है.