यूपी में सचिवालय भर्ती घोटाला, कैसे रसूखदारों के लिए योग्यता को दिखा दिया ठेंगा !
ABP Ganga | 16 Jun 2021 10:55 PM (IST)
यूपी विधानसभा सचिवालय में पिछले साल दिंसबर के महीने में जिन 87 पदों की भर्तियां निकाली गई थी, उसमें धांधली की बात निकलकर सामने आई है. इन भर्तियों में योग्यता को दरकिनार कर रसूखदारों को भर्ती कर लिया गया. अब इस पूरे मामले में कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है.