UP में पांव पसार रहा है Corona , हाईकोर्ट ने दी लॉकडाउन की सलाह | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 07 Apr 2021 11:03 PM (IST)
महाराष्ट्र में महामारी का महाअटैक जारी है... लेकिन अब कोरोना उत्तर प्रदेश में भी कहर मचा रहा है... पिछले 24 घंटे के आंकड़े इलाहबाद हाईकोर्ट को डरा रहे हैं... कोर्ट ने यूपी सरकार को लॉकडाउन लगाने पर विचार करने को कहा है... एक तरह से खतरे की घंटी है... जिसे वक्त रहते यूपी को समझना होगा... और सावधान रहना होगा...