UP में 69000 सहायक शिक्षकों ने क्यों खोल रखा है मोर्चा| Mudde Ki Baat| ABPGanga
ABP Ganga | 28 Sep 2020 10:50 PM (IST)
जहां एक ओर लगातार योगी सरकार भर्ती को लेकर आदेश जारी कर रही है. तो, वहीं सहायक शिक्षक सड़कों पर नजर आ रहे हैंऔर आंदोलन कर रहे हैं. मुद्दे की बात ये है कि अगर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है, तो ये प्रदर्शन क्यों हो रहा है.