6 लाख मकान...गरीबों के नाम... PM Modi ने 'अपना घर' होने का सपना किया पूरा | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 20 Jan 2021 11:27 PM (IST)
6 लाख मकान, गरीबों के नाम. ये कोई नारा नहीं है. ये सच्चाई है. उस सपने की, जो अब सच हो गया है. ये सपना देखा था उन 6 लाख 10 हजार गरीबों ने, कि कभी उनका अपना मकान होगा. जिसकी छत के नीचे वो आराम से रह सके. अब प्रधानमंत्री मोदी ने और सीएम योगी ने उनके इस सपने को सच कर दिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों गरीबों को 2,690 करोड़ की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की. इस दौरान जिन लाभार्थियों को अपना घर मिला है उनसे प्रधानमंत्री ने संवाद भी किया.