ठंड से ठिठुरते बच्चों को स्कूल से अब तक नहीं मिली स्वेटर, राजधानी में ये हाल तो...| Mudde ki Baat
ABP Ganga | 04 Dec 2020 11:15 PM (IST)
किसानों की मुश्किलें तो आपने देख और सुन ली लेकिन अब आपको दिखाते हैं बच्चों की मुश्किलें. कोरोना के चलते जिनके स्कूल तो नहीं खुले लेकिन सरकार ने सुविधाओं में कटौती नहीं की. बच्चों को सर्दियों में मिलने वाले स्वेटर भी इसी सोच के तहत दिए जाने का फैसला किया गया लेकिन बच्चों को स्वेटर नहीं मिल पाए. दूर दराज के स्कूलों की कौन कहे राजधानी लखनऊ में भी कई स्कूलों के बच्चों को स्वेटर नहीं पहुंचे.