Kisan Andolan: SC ने कहा- 'आप सही तरीके से हैंडल नहीं कर पाए, अब हमें कुछ एक्शन लेना पड़ेगा'
ABP Ganga | 12 Jan 2021 12:30 AM (IST)
किसान आंदोलन पिछले 47 दिनों से जारी है. सरकार और किसानों के बीच 8 दौर की बात हो चुकी है और अब 9वें दौर की तैयारी है, लेकिन बात बनने की जगह बिगड़ती जा रही है और अब किसान आंदोलन के बीच सुप्रीम कोर्ट की एंट्री हो गई है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कृषि कानून और किसान आंदोलन के मसले पर 2 घंटे की सुनवाई हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कई तल्ख टिप्पणी की. सीजेआई एस ए बोबड़े ने कहा कि किसान आंदोलन को आप सही तरीके से हैंडल नहीं कर पाए. अब हमें कुछ एक्शन लेना पड़ेगा. अब सुप्रीम कोर्ट क्या एक्शन लेगी ये देखना होगा, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि उसे नहीं पता कि सरकार की किसानों से क्या बातचीत चल रही है. उसे नहीं मालूम कि सरकार समाधान का हिस्सा हैं या समस्या का? ये रिपोर्ट देखिए.