Copy Recheck होने के नाम पर छात्रों के साथ ये क्या हो रहा है? | ABP Ganga
ABP Ganga | 13 Jan 2021 12:52 AM (IST)
बात एक ऐसी स्मार्ट ठगी की, जो एक शिक्षण संस्थान कर रहा है और इसके शिकार वहां छात्र हो रहे हैं. हाल ही में AKTU की परीक्षा समिति ने ये फैसला लिया था कि अगर परीक्षा में किसी छात्र को लगता है कि उसकी कॉपी ठीक से चेक नहीं हुई, तो वो चैलेंज इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन अब इसी इवैल्यूएशन के नाम पर छात्रों के साथ ठगी की जा रही है. जब छात्रों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति से इसके बारे में पूछा तो वो अपना ज्ञान पढ़ाने लगे.