Lucknow की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी खतरा बने Smart Meters ! | Mudde Ki Baat | ABP Ganga
ABP Ganga | 25 Jan 2021 11:45 PM (IST)
अब बात ऐसे स्मार्ट मीटर की जो चीटर हो गए हैं... क्योंकि लंबे समय से विवादों में घिरे स्मार्ट मीटर अब राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी खतरा बन रहे हैं.... क्येंकि ये मीटर रिचार्ज की तारीख से पहले ना सिर्फ बंद हो जाते है बल्कि सीसीटीवी कैमरों को भी ठप कर देते हैं... जिससे ट्रैफिक की समस्या तो होती ही है... साथ ही ये सुरक्षा के लिए भी खतरा बन जाते हैं... लेकिन ये स्मार्ट मीटर खतरा तो बड़ा ही रहे हैं... साथ ही ये मीटर चीटर भी हो रहे हैं... कैसे ये रिपोर्ट देखिए...