UP Elections: यूपी के महासंग्राम में Owaisi के बाद Shiv Sena की एंट्री, जानिए कौन पड़ेगा किसपर भारी
ABP Ganga | 12 Sep 2021 10:58 PM (IST)
उत्तर की लड़ाई में दक्षिण की चढ़ाई की बात की जा रही है क्योंकि चाहे चुनाव यूपी का ही क्यों न हो लेकिन दिल सबका धड़क रहा है। सबकी निगाहे यूपी की सीटों पर ही अड़ी हुई है। जहां एक ओर ओवैसी यूपी में जीत के लिए पसीना बहा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शिवसेना ने यूपी के दंगल में पूरी ताकत लगाने की कोशिश कर रही है। जानिए कौन पड़ सकता है किस पार्टी पर भारी।