Vaccine तैयार है, बस डोज का इंतजार है | Covid Vacciantion | UP News | ABP Ganga
ABP Ganga | 14 Jan 2021 11:46 PM (IST)
16 जनवरी से पूरे प्रदेश में वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा. जिसके लिए यूपी के सभी शहरों में वैक्सीन की डोज पहुंचा दी गई है. किन शहरों में वैक्सीन पहुंची है.. और कितनी डोज पहुंची है. आज हम अपनी इस रिपोर्ट में बताएंगे, क्योंकि टीकाकरण से पहले की ये रातें बहुत महत्वपूर्ण हैं. कैसे ये रिपोर्ट देखिए.