किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में इतनी बड़ी धांधली ! | Basti | ABP Ganga
ABP Ganga | 18 Jan 2021 10:57 PM (IST)
किसान कंगाल, बाबू मालामाल. यानी बात बस्ती में हुए किसान योजना में घोटाले की. केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक योजना चलाई जिसके जरिए किसानों को करीब 8 लाख रूपए की सब्जिडी दी जानी थी. इस योजना का मकसद उन किसानों की मदद करना था. जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत थी, लेकिन कृषि अधिकारी और बाबुओं ने सरकारी योजना में ऐसी सेंधमारी की कि पूरी की पूरी योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया.