Savarkar के चित्र को लेकर UP में छिड़ा सियासी 'महाभारत' | Mudde Ki Baat | ABP Ganga
ABP Ganga | 19 Jan 2021 11:00 PM (IST)
विधान परिषद में विनायक दामोदर सावरकर के चित्र को लेकर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है. दरअसल सावरकर के इस चित्र को लेकर BJP और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. जहां सूबे के सीएम वीर सावरकर के चित्र को गर्व और प्रेरणा बता रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस इसे देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बता रही है. आप भी देखिए कि कैसे सावरकर के चित्र को लेकर शुरू हो गया है नया सियासी महाभारत.