Hathras पर हाहाकारी सियासत,Jayant Chaudhary पर लाठीचार्ज से भड़के नेता| Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 05 Oct 2020 10:54 PM (IST)
विपक्ष की साजिश को मान लें तो भी सवाल हाथरस प्रशासन को लेकर जो उठे हैं. उनके जवाब भी मिलने चाहिए, क्योंकि विपक्ष पर काबू पाने या उसे पटरी पर लाने में भांजी गई लाठियों का हिसाब मांगने अब विपक्ष भी मैदान में उतर आया है. वो पूछ रहा है कि आखिर किसी पीड़ित के आंसू पोंछने को गुस्ताखी किस आधार पर सरकार समझ रही है. बात राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं की है, जो अपने नेता जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन करने उतरे.