माघ मेले में Ram Mandir...श्रद्धालु आ-आकर टेक रहे हैं माथा ! | Prayagraj | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 20 Jan 2021 11:35 PM (IST)
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का सभी को इंतजार है, लेकिन उससे पहले लगातार भक्तों में इस बात को लेकर उत्सुकता है कि आखिर कैसा होगा राम मंदिर. कितना भव्य होगा राम मंदिर और जब बन कर हो जाएगा तैयार को कैसा दिखेगा. तो आपकी उसी उत्सुकता पर विराम लगाने जा रहे हैं हम देखिए अयोध्या के भव्य राममंदिर का मॉडल.