भाइयों को टीका नहीं लगा पाई बहनें, कोरोना के चलते सरकार ने की सख्ती | ABP Ganga
ABP Ganga | 16 Nov 2020 10:51 PM (IST)
दिवाली के बाद भाई बहनों के त्यौहार भाईदूज का बड़ा मौका है. रक्षाबंधन से अलग, जब बहनें अपने भाइयों के लिए दुआएं मांगती हैं. इस मौके पर बहनें भाइयों से मिलने जेल गईं लेकिन कोरोना के नियमों के चलते उन्हें मिलने से रोक दिया गया. ऐसे में जेल प्रबंधन की तरफ से उन्हें बात कर सौगात दी गई.