यूपी में पटरी के रास्ते दौड़ेगा विकास ! | PM Narendra Modi | CM Yogi | ABP Ganga
ABP Ganga | 30 Dec 2020 12:12 AM (IST)
पटरी के रास्ते विकास को रफ्तार देने के लिए पीएम मोदी ने फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया. ईस्टर्न डेडीके़टेड फ्रेक कॉरिडोर के जरिए कई सौ किलोमीटर का सफर कम वक्त में तय कर लिया जाएगा और सामान जल्द से जल्द बाजारों तक पहुंच सकेगा. जिसका सबसे ज्यादा फायदा होगा यूपी का.