'Vaccine का आना तय लेकिन कब आएगी साफ नहीं': PM Modi| Coronavirus| Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 24 Nov 2020 09:53 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. इस बार उन्होंने इस मसले पर मुख्यमंत्रियों को हिदायत दी है. खास कर वैक्सीनेशन के मामले को लेकर. इसके अलावा पीएम ने लोगों की लापरवाही को लेकर भी फिक्र जाहिर की है. प्रधानमंत्री ने साफ किया है कि वैक्सीन तो आनी तय है. हालांकि ये कब तक आएगी. ये साफ नहीं है.