Lucknow, Kanpur, Noida में जरा तेल की रफ्तार तो देखिए | Petrol Price Hike | ABP Ganga
ABP Ganga | 14 Jan 2021 11:48 PM (IST)
तेल अपनी टेड़ी चाल चल रहा है और आपकी जेब को जला रहा है, क्योंकि पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. कई बड़े शहरों में पेट्रोल शतक की तरफ बढ़ रहा है. पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमते 10 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुकी हैं, क्योंकि जरूरत की हर चीज पेट्रोल और डीजल पर निर्भर है. तेल पर बढ़ने वाले चंद पैसे आपकी जेब के हजारों रुपयों पर पड़ता है. ये आयल मार्केंटिंग कंपनियों की मनमानी है, जो लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है.