ओमप्रकाश राजभर की ओवैसी से सियासी दोस्ती, BJP से दिल्लगी ! | Mudde Ki Baat | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 03 Aug 2021 10:31 PM (IST)
दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की राजनीति गरम है. चुनावी मौसम में कैसे बैठकों का दौर जारी है. कैसे सम्मेलन के जरिए वोट बैंक की सेंधमारी हो रही है, ओमप्रकाश राजभर और भाजपा के यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मुलाकात से लेकर राहुल गांधी की एकजुटता वाली साइकिल तक. इन बड़ी सियासी खबरों का विश्लेषण देखिए विस्तार से मुद्दे की बात में .