क्या...Sugar Mill में चीनी के साथ-साथ बन रही बिजली? | Meerut | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 20 Jan 2021 11:39 PM (IST)
मुद्दे की बात में बात उस खबर की, जो जल्द ही गन्ना किसानों की जिंदगी में दोहरी खुशहाली ला सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक तो गन्ने का इस्तेमाल सिर्फ चीनी बनाने में होता था, लेकिन अब गन्ने से ही बिजली भी बनाई जा रही है और जल्द ही गन्ने से जैविक खाद और मोम तैयार करने की योजना पर भी काम चल रहा है...जिससे किसानों के साथ-साथ तमाम चीनी मिलों भी फायदा होगा.