रोपड़ जेल में था Mukhtar की अय्याशी का पूरा इंतजाम, तभी खटक रही है Banda Jail! | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 07 Apr 2021 10:55 PM (IST)
बैरक नंबर 16 में मुख्तार इसलिए भी बिलख रहा है, क्योंकि पंजाब की रोपड़ जेल उसके लिए सिर्फ कहने के लिए जेल थी, असल में वो उसका फॉर्म हाउस थी. जहां मुख्तार की अय्याशी का पूरा इंतजाम होता था, लेकिन बांदा में मुख्तार की बंदी नहीं हुई है. उसकी हर पाबंदी पर ब्रेक लग गया है, क्योंकि यहां मुख्तार के हर गुनाह का हिसाब होगा और तय तारीख के साथ होगा.