जमींदोज हुआ मुख्तार अंसारी के करीबी का 6 मंजिला टावर | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 06 Dec 2020 11:57 PM (IST)
यूपी में भूमाफियाओं की खैर नहीं, इसका सिर्फ दावा नहीं किया गया. बल्कि इसे अमली जामा भी पहनाया जा रहा है. गाजीपुर में ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसपर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने मुख्तार अंसार के करीबी शख्स के 6 मंजिला टॉवर को जमींदोज कर दिया है और फिर संदेश दिया कि यूपी में भूमाफियों की काली करतूतों पर सरकार का हंटर आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा. आप भी देखिए कि कैसे महज 6 सेकेंड में 6 मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.