Corona ने फीकी कर दी Kumbh की रौनक, दहशत में लोग, फिर लापरवाही क्यो? | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 03 Apr 2021 10:48 PM (IST)
हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना का प्रहार, श्रद्धालुओं में मचा हाहाकार. जिस कुंभ को लेकर हर रोज लाखोें श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था. वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. मेले की रौनक फीकी पड़ रही है और ये सब उस कातिल कोरोना के चलते हो रहा है, जिसने श्रद्धालुओं में दहशत मचा दी है.