Mudde Ki Baat: सदन में जब बोले मुख्यमंत्री Yogi, सभी मुद्दों पर विपक्ष को कर डाला चित|ABPGanga
ABP Ganga | 22 Aug 2020 11:24 PM (IST)
सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज चुन-चुनकर हर एक मुद्दे पर विपक्ष का घेराव किया. सीएम के सामने सभी समीकरण ध्वस्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने हर मुद्दे पर विपक्ष को मानों चित कर डाला. राम मंदिर से लेकर परशुराम तक, ब्राह्मण पॉलिटिक्स से लेकर कोरोना तक. हर मुद्दे का सीएम योगी ने जिक्र किया.