अस्पताल में इलाज नहीं अंगों की तस्करी का हो रहा धंधा ! | Mudde ki Baat
ABP Ganga | 25 Nov 2020 10:54 PM (IST)
कोरोना के नाम पर सावधानियां बरतने को लेकर लगातार सरकार आगाह कर रही है. अस्पतालों में इलाज के साथ-साथ होम आइसोलेशन की मंजूरी भी सरकार की तरफ से मिली है लेकिन अस्पतालों के झोल खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, राजधानी लखनऊ में. जहां दो मेडिकल कॉलेज पर बड़े ही संगीन इल्जाम लगे हैं. ये इल्जाम सीधे-सीधे मानव अंगों की तस्करी से जुड़े हैं. अब इस मामले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं.