डिफॉल्टर्स पर चलेगा एलडीए का डंडा, तैयार हो गई है लिस्ट ! | Lucknow | Mudde Ki Baat
ABP News Bureau | 04 Feb 2021 10:39 PM (IST)
सस्ते दरों पर आशियाने का सपना पूरा करने वाली एलडीए को आवंटियों ने जब झटका देना शुरू किया तो एलडीए ने एक लिस्ट तैयार कर ली. जिसमें उन बकायेदारों का नाम है. जिन्होंने आधी से भी कम रकम देकर संपत्ति आवंटित करा ली लेकिन उसके बाद भुगतान नहीं किया. लेकिन अब एलडीए ने साफ कर दिया है कि डिफॉल्टर्स पर चलेगा डंडा !