LDA मतलब...लखनऊ डुबाऊ अथॉरिटी !, ऐसा क्यों आप ही देख लीजिए | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 13 Feb 2021 09:54 PM (IST)
LDA मतलब लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी नहीं है, बल्कि लखनऊ डुबाऊ अथॉरिटी है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि फिर से एलडीए में ऐसा गड़बड़झाला सामने आया है, जो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है. दरअसल, LDA के कंप्यूटर रिकॉर्ड में छेड़खानी करके इस बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है. जिसके बाद एक कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. क्या है पूरा मामला देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.