कृषि बिल पर PM Modi की अपील के बाद भी क्यों नहीं मान रहे किसान?| Mudde Ki Baat| ABP Ganga
ABP Ganga | 25 Sep 2020 10:52 PM (IST)
यूपी, उत्तराखंड समेत देश भर में सड़कों की तस्वीरें आज कुछ बदली हुई दिखाई दीं. वजह थी किसानों का सड़क पर उतरना. किसानों का सड़क पर उतरना देश में बड़ी घटना मानी जाती है. अव्वल ये है कि उसके पास सड़क पर उतरने की वजह कोई मामूली नहीं होती. दूसरा ये कि उसके हक की बात भी तो सड़क पर उतरना उसका आखिरी हथियार होता है. ऐसे में केंद्र की तरफ से पास हुए कृषि बिल को लेकर सड़क पर उतरा, तो समझा जा सकता है कि सिर्फ सियासत नहीं. उसके डर की वजह तो कुछ और है.