जाटलैंट में Jayant-Akhilesh का दिखा डबल धमाका!, 22 में बदलाव की भरी हुंकार | Mudde ki Baat
ABP Ganga | 07 Dec 2021 10:43 PM (IST)
Mudde Ki Baat में आज बात पश्चिमी यूपी की उस रैली की... जिसने पश्चिम ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का पारा चढ़ा दिया है... क्योंकि पहली बार एक मंच से अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने ना सिर्फ अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया.... बल्कि जाटलैंड से भाजपा पर हमला बोलकर डबल धमाका कर दिया... क्योंकि जहां अखिलेश पश्चिम में भाजपा का सूरज अस्त करने की हुंकार भर रहे थे.....वहीं जयंत ने अपने गठबंधन को डबल इंजन बताकर सूबे की राजनीति का पारा चढ़ा रहे थे...