Jalaun: थाने में चौकीदार से कराई मालिश, सिपाही का वीडियो हुआ वायरल| Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 12 Oct 2020 11:48 PM (IST)
हाथरस मामले में पीड़ित के साथ हुई ज्यादती के वक्त और उसकी मौत के बाद परिवार के साथ या विपक्षियों के साथ जबर्दस्ती ने पुलिस और प्रशासन पर ढेरों सवाल खड़े किए हैं. सवाल रवैये का भी है, जो पुलिस को सुधारने में किसी भी तरह से मददगार साबित नहीं होता. अब आपको जालौन की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं. जिसे देखकर आपको पुलिस का एक ऐसा चेहरा दिखेगा. जिसमें शोषण के लिए वो अपनों पर जुल्म करने से पीछे नहीं रहती.