अब तक नहीं आगे बढ़ी अनियमित शिक्षकों की सेवा समाप्ति की बात, जिम्मेदार कौन ? | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 27 Nov 2020 11:00 PM (IST)
सपा सरकार के दौरान शिक्षा विभाग में भर्तियों में हुई गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जो पद खत्म हो चुके थे उन पर भर्तियां कर ली गयी. ये नियुक्तियां जिले स्तर पर DIOS कार्यालय के अधिकारियों और कॉलेज मैनेजमेंट की सांठगांठ से हुई. मामला खुला तो तत्कालीन DIOS-2 धीरेंद्र नाथ सिंह को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच भी बैठायी गयी. शुरू में 89 शिक्षकों की गलत भर्ती का मामला सामने आया तो वर्तमान DIOS डॉ. मुकेश सिंह ने इनका वेतन भुगतान रोक कर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को अवगत कराया. जांच आगे बढ़ी तो ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या 103 पहुंच गई. इस मामले में लगातार खत लिख कर कार्रवाई के बाबत पूछा जाता रहा. मामले में 23 नवंबर को एक बार फिर DIOS डॉ. मुकेश सिंह ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय पांडेय को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि रिकवरी का प्रस्ताव भेजे करीब 4 महीने बीत चुके लेकिन अनियमित नियुक्त शिक्षकों की सेवा समाप्ति से जुड़ा कोई आदेश अब तक नहीं मिला. सूत्रों की मानें तो 5 महीने पहले तक इन शिक्षकों को करीब 15 से 16 करोड़ का वेतन भुगतान हो चुका था. अब तो ये रकम और भी बढ़ चुकी है.