पड़ताल: क्या है आपके शहर में 'दाल' का हाल ? | Mudde Ki Baat| ABP Ganga
ABP Ganga | 24 Sep 2020 10:21 PM (IST)
दाम के दामों को लेकर एबीपी गंगा ने बड़ी पड़ताल की है. बीते 10 दिनों में दाल की कीमतें बढ़ी हैं. लखनऊ से आगरा तक कीमतों में उछाल देखने को मिला है. अरहर दाल की कीमत 30 रुपए तक बढ़ी है. जिस वजह से महिलाओं को बजट बिगड़ने की फिक्र सता रही है.