UP Chunav: Jayant Chaudhary की रस्म पगड़ी में उमड़ी भीड़, सजा सियासी रण। Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 19 Sep 2021 10:31 PM (IST)
बागपत के छपरौली में आरएलडी का कार्यक्रम हुआ। मौका जयंत चौधरी के रस्म पगड़ी कार्यक्रम का था। जाट राजनीति के इर्द गिर्द घूमने वाली आरएलडी कई साल बाद अपनी इस ताकत से खुश नजर आई। जहां कई जातियों के साथ-साथ मुस्लिम और सिख प्रतिनिधि भी शामिल हुए। फिर मंच से जयंत चौधरी ने कार्यक्रम में शामिल भीड़ को खुद की ताकत बताया।