कब लगेगी हर्ष फायरिंग पर लगाम ?. यूपी में बढ़ रहे मामले | Mudde ki Baat
ABP Ganga | 16 Nov 2020 10:55 PM (IST)
हर्ष फायरिंग अब ये नाम सुनकर ही दहशत पैदा हो जाती है. आखिर प्रदेश में शायद ही कोई ऐसी जगह बची हो जहां से हर्ष फायरिंग की खबरें न आती हो और इस बार तो जगह जगह से दहशत वाली दिवाली का नजारा देखने को मिला. जिसको जहां जैसे बन पड़ा कहीं बंदूक से कहीं पिस्टल से कहीं रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग करते दिखे. इसमें युवा तो छोड़िए, बुजुर्ग और जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं. सबसे ज्यादा इसमें सत्ताधारी पार्टी से जुड़े नेता देखे गए. सवाल उठता है कि आखिर क्यों सत्ता से जुड़े नेता फायरिंग से बाज नहीं आते.