Firozabad: आखिर क्यों आधी रात से लगती है शहर में लाइन| Mudde Ki Baat| ABPGanga
ABP Ganga | 05 Oct 2020 10:52 PM (IST)
एक ऐसी खबर, जो व्यवस्था में खामियों के चलते अंसतोष को जन्म देने वाली मानी जानी चाहिए, लेकिन जरूरी नहीं कि अंसतोष को कोई सियासी सुर मिले. वो बस समझ की बात हो सकती है. मसला फिरोजाबाद का है. जहां आधी रात से लगती है शहर में लाइन. जिसमें महिलाएं, बच्चे और जवान सब कतार में लगे थे. आखिर क्यों और किस लिए ये कतार है. इस रिपोर्ट में देखिए