किसानों का जोश हाई है...जब तक जान, तब तक संग्राम तक पहुंचा आंदोलन | Farmers Protest | Mudde Ki Baat
ABP Ganga | 02 Jan 2021 11:39 PM (IST)
बात देश के अन्नदाता की, जिन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक जान है उनका संग्राम जारी रहेगा, क्योंकि कड़ाके की ठंड में देश का किसान पिछले 38 दिनों से कृषि कानून के विरोध में यूपी गेट पर दस्तक दे रहा है. बीते दो दिन में यूपी गेट पर दो किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन किसानों का जोश कम होने की जगह बढ़ता जा रहा है. किसानों ने साफ कर दिया है कि चाहे जितना बलिदान देना पड़े, वो देंगे, लेकिन आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बात हो चुकी है, लेकिन हर बार बात बनने की जगह बिगड़ती गई है. अब सबकी नजर 4 जनवरी को होने वाली अगली बैठक पर है. लेकिन किसानों ने अपने इरादे पहले से साफ कर दिए हैं कि अगर इस बार सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वो राजपथ को जाम कर देंगे.