Farmers Protest: आखिर कब तक किसानों को मिलती रहेगी तारीख पर तारीख ? | Mudde ki Baat
ABP Ganga | 05 Dec 2020 11:45 PM (IST)
अब बात होगी, देश की थाली सजाने वालों की. जिसमें दाल, रोटी, चावल, सब्जियां और वो तमाम व्यंजन होते हैं. जिनसे कभी हम पेट भरते हैं. कभी मन...जी हां हम बात करे रहे हैं हमारे अन्नदाता की, उस किसान की जो पिछले 10 दिनों से सड़क पर है. खेत और खलिहान उसने छोड़ दिए हैं. जिद है, रण है और पकड़ी है कृषि कानून की खिलाफत. सीधी सी बात है 10 दिन और 5 बैठकों के बाद भी किसान आंदोलन की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला. पीएम मोदी की मीटिंग भी बेनतीजा निकली और एक बार फिर किसानों को विज्ञान भवन से मिली एक नई तारीख. अब सवाल ये कि आखिर कबतक किसानों के हाथ लगेगी तारीख पर तारीख.