ध्यान से देखिए आपका सीमेंट नकली तो नहीं ! | Muzaffarnagar | ABP Ganga
ABP Ganga | 14 Jan 2021 12:27 AM (IST)
अगर आप अपना घर बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि जिस सीमेंट के भरोसे आप अपनी इमारत तैयार कर रहे हैं. वो असली है और सालों साल टिकी रहेगी, तो ये खबर आपके लिए हैं, क्योंकि नकली सीमेंट के नाम पर आपके साथ धोखा हो रहा है. अभी मुरादनगर में श्मशान घाट हादसे को ज्यादा वक्त भी नहीं बीता. जिसमें भ्रष्टाचार की इमारत ने 25 लोगों की जान ले ली थी, लेकिन अब मुज्जफरनगर में मौत की इमारत बनाने वाले सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी गई है. जिसमें नकली सीमेंट तैयार किया जाता था और असली नाम के साथ ये नकली सीमेंट शहर के बाहर भेजा जाता था. ये रिपोर्ट देखिए और नकली सीमेंट के पूरे खेल को समझिए.