Blood-Plasma की किल्लत से जूझ रहा Doon Hospital | Mudde Ki Baat | ABP Ganga
ABP Ganga | 24 Nov 2020 09:57 PM (IST)
Uttarakhand का सबसे बड़ा दून अस्पताल को ब्लड और प्लाज्मा की सबसे ज्यादा जरूरत है, क्योंकि एक तरफ उनके सामने जहां कोरोना मरीजों को ठीक करने की चुनौती है, तो वहीं दूसरी तरफ हर रोज आने वाले मरीजों की खून की जरूरत को पूरा करना है.