Gonda: गौशाला में गोवंशों की हो रही दुर्गति| Mudde Ki Baat|ABPGanga
ABP Ganga | 17 Sep 2020 11:34 PM (IST)
गाय को माता मानकर उसको पूजा जाता है और यूपी सरकार ने इसके लिए गोवंशों की रक्षा के लिए गौशालाएं बनाने की योजना शुरू की, लेकिन इसी के साथ शुरू हो गया भ्रष्टाचार. गौशाला बनने से लेकर गोवंशों के लिए आने वाले चारे तक हर जगह जमकर लूट हो रही है और उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है गोवंशों को.