अब Corona का दिमाग पर वार! | Coronavirus Effects On Mental Health| Mudde Ki Baat| ABPGanga
ABP Ganga | 18 Dec 2020 10:49 PM (IST)
कोरोना पर आखिरी प्रहार करने के लिए जहां एक तरफ तैयारियां जोरो पर हैं, तो वहीं एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जो सोचने पर मजबूर कर देगी कि क्या कोरोना सिर्फ जान का दुश्मन भर है या फिर दिमागी रूप से लोगों को बीमार, बहुत बीमार कर रहा है.