जब अचानक रुक गया यूपी कोरोना कमांड सेंटर का काम, सच सामने आया तो मचा हड़कंप | ABP Ganga
ABP Ganga | 11 Dec 2020 11:13 PM (IST)
कोविड काल किसी अभिशाप से कम नहीं है. जिससे निपटने के लिए सरकार भी करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन अफसरों की लापरवाही की वजह से सरकार की इस कवायद पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल कोविड के लिए बने कमांड सेंटर में काम करने वालों की सैलरी मिलने में दिक्कत पेश आ रही थी. जिससे नाराज होकर इन लोगों ने काम रोक दिया था. वहीं कोरोना के लिए बने कमांड सेंटर के काम बंद होने की वजह से हड़कंप मच गया क्योंकि इसकी वजह से लाखों लोगों की मदद रुक गई.